लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
नसीराबाद/अजमेर।( जितेंद्र बालोत )।खबर अजमेर जिले के नसीराबाद से है जहां नसीराबाद मोची बाजार निवासी 36 वर्षीय कमलेशs/o हरिप्रसाद सोनगरा 20 सितंबर शुक्रवार को सुबह करीब 10:00 बजे के अपने घर काम करने के लिए खाने का टिफिन लेकर निकला था, जो आज दिन तक वापस नहीं लौटा। चार दिन बीत जाने के बाद कमलेश के घर नहीं लौटने पर पूरा परिवार सदमे में है । कमलेश के बड़े भाई अशोक सोनगरा ने बताया कि वर्तमान में कमलेश अजमेर राधे गोविंद कॉलोनी पुष्कर रोड स्थित अपने जीजा के पास कई समय से रह रहा था और वहीं अजमेर में मनोहर फुटवियर खारी कुई में काम करता था जो शुक्रवार को सुबह काम के लिए निकाला, उसके बाद घर नहीं पहुंचा। कमलेश के घर नहीं पहुंचने पर परिवार जनों ने अपने रिश्तेदारों में पूछताछ की लेकिन कमलेश किसी रिश्तेदार के पास नहीं तब जाकर परिजनों ने अजमेर गंज पुलिस थाने में कमलेश की गुमशुदगी की दर्ज कराते हुए बताया की कमलेश जब घर से निकला तब सफेद नीले धब्बे दार शर्ट और नीले कलर की जींस पहनी है जहां गंज थाना पुलिस ने गुमशुदगी की दर्ज कर जांच आरंभ की।