कन्या महाविद्यालय वजीरपुर बंद मिलने और अव्यवस्थाओं के विरोध में अभिभावकों ने SDM को दिया ज्ञापन

0
- Advertisement -


गंगापुर सिटी, वजीरपुर । (अमित मीणा वरिष्ठ संवाददाता) स्थानीय राजकीय कन्या महाविद्यालय वजीरपुर में नित्यप्रति अव्यवस्था होने पर अभिभावक जनों ने आक्रोश व्यक्त किया है । युवा छात्र नेता समाजसेवी पिन्टु बड़ौली ने बताया कि आये दिन महाविद्यालय बंद रहता है ।दूर दराज़ से आने वाली छात्राएँ परेशान होकर बिना पढ़े और बिना अपना महाविद्यालय का काम किए वापस लौट जाती है । यह सिलसिला पिछले 2 महीने से चल रहा है इससे परेशान होकर आज युवा समाजसेवी संगठन ने पिंटू बडौ़ली के नेतृत्व में SDM को ज्ञापन प्रस्तुत किया जिसमें दोषी महाविद्यालय प्रशासन के लिए सख्त से सख़्त कार्रवाई करने की माँग की और महाविद्यालय में छात्राओं के लिए पढ़ाई की सुचारु रूप से संचालन की माँग की।


पिन्टु बड़ौली ने बताया कि वर्तमान में महाविद्यालय में नवीन प्रवेश कार्य चल रहा है आज 1/8/24 को जैसे हीं हम अभिभावक महाविद्यालय पहुँचे दोपहर 2 .30 बजे ही महाविद्यालय बंद मिला । कई छात्राएँ प्रवेश फार्म जमा कराने आयी थी किंतु वापस लौट गई। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय बंद की जानकारी नोडल प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय गंगापुर सिटी को भी दे दी गई है ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here