- Advertisement -
रोड़ के दोनों तरफ करीब 03 कि.मी. तक हटाए अतिक्रमण
जयपुर। (रूपनारायण सांवरिया वरिष्ठ संवाददाता ) जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-1 में एस. एम. एस. हॉस्पिटल से नारायण सिंह से त्रिमूर्ति सर्किल, जे.के. लोन से बांगड़ हॉस्पिटल तक रोड़ के दोनों तरफ करीब 03 कि.मी. तक अवैध अतिक्रमण हटाए। जोन-10 में ईकोलोजिकल जोन जयसिंहपुरा खोर किल्लनगढ़ में जेडीए स्वामित्व की करीब 50 बीघा बेशकीमती सरकारी भूमि को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशन में उप नियंत्रक-प्रथम, प्रवर्तन अधिकारी जोन-01, 03 के सहयोग से अभियान का आयोजन कर एस. एम. एस. हॉस्पिटल से नारायण सिंह से त्रिमूर्ति सर्किल, जे.के. लोन से बांगड़ हॉस्पिटल तक रोड़ के दोनों तरफ करीब 03 कि.मी. तक के दायरे में दुकानों, मकानों के आगे अत्यधिक लम्बाई में बने चबुतरें लगाये गये लोहे के ऐंगल, टीनशेड़, चाय, नास्तें की थडियां, ठेलें, तिरपाल, लोहे की रेलिंग, जालियां, टेबल कुर्सियां, होर्डिंग-साइन बोर्ड, पत्थर, पट्टियां इत्यादि द्वारा किये गये लगभग 85 स्थाई-अस्थाई अवैध कब्जों-अतिक्रमणों को जोन-01 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी, मजदूरों की सहायता से हटाया जाकर मुख्य रोड़ को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
जयसिंहपुरा किल्लनगढ़ में भी हटाया अभिक्रमण
वहीं जेडीए द्वारा जोन-10 के क्षेत्राधिकार इकोलॉजिकल जोन में अवस्थित ग्राम जयसिंहपुरा खोर किल्लनगढ़ में खसरा नम्बर-188/2 जेडीए स्वामित्व की करीब 50 बीघा बेशकीमती सरकारी भूमि पर भूमाफियों द्वारा कब्जा-अतिक्रमण कर अवैध रूप से झुग्गी-झोपडियां, बाउण्ड्रीवाल, चबुतरें, बनाकर, तारबंदी कर अतिक्रमण किये जाने की शिकायत प्राप्त होने पर उपायुक्त जोन कार्यालय से अतिक्रमण प्रोफार्मा रिपोर्ट प्राप्त कर पूर्व में नोटिस जारी किये जाकर अतिक्रमणकताओं को अतिक्रमण हटाने हेतु पाबंद किया गया था। अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने पर आज जोन-10 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया गया। जेडीए स्वामित्व की बेशकीमती सरकारी भूमि को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
- Advertisement -