- Advertisement -
आहोर न्यूज़ छगनलाल मीना संवाददातपाली रैंज आई जी ओमप्रकाश ने आहोर पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय व भाद्राजून पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया।
वही पुलिसकर्मियों द्वारा आईजी ओम प्रकाश को गार्ड ऑफ ऑनर दिया ।
वही आहोर वृत क्षेत्र सम्बंधित थाने में दर्ज पुराने क्राइम प्रकरण की फाइल की जानकारी ली। साथ ही लंबित क्राइम प्रकरण को निस्तारण हेतु एसपी को निर्देश दिए। इस मौके पर जालौर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव , डीएसपी गौरव अमरावत , थाना अधिकारी राम प्रताप सिंह, प्रेमाराम , SDM शंकरलाल ,सहित पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे।
- Advertisement -