Home rajasthan अरविंदपाल सिंह राजस्थान फुटबाल संघ के बने उपाध्यक्ष

अरविंदपाल सिंह राजस्थान फुटबाल संघ के बने उपाध्यक्ष

0

भरतपुर के लाल ने किया कमाल,

लोक लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

भरतपुर। (राजेंद्र शर्मा जती)राजस्थान फुटबाल संघ की वार्षिक आम सभा की बैठक और कार्यकारी समिति का चुनाव कार्यक्रम का आयोजन उदयपुर के आराम बाग होटल में संपन्न हुआ। जिसमें भरतपुर फुटबॉल संघ के सचिव समाजसेवी अरविंदपाल सिंह को चुनाव निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजस्थान फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की गई। निर्वाचन अधिकारी ने बताया की उपाध्यक्ष पद पर 11 लोगों ने नामांकन भरा था लेकिन सर्वसम्मति से सभी ने नामांकन वापिस ले लिया और अरविंदपाल सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

इस वार्षिक आम सभा की बैठक और कार्यकारी समिति चुनाव कार्यक्रम में भारतीय फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष और स्पोर्ट्स काउंसिल व ओलंपिक संघ के सचिव सुरेंद्र गुर्जर सहित 33
जिलों के फुटबॉल संघ के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष सम्मिलित हुए।

अरविंदपाल सिंह का वर्ष 1937 के बाद भरतपुर से प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचन हुआ हैं। अरविंदपाल सिंह फुटबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं वेटलिफ्टिंग के खिलाड़ी भी रहे हैं। वहीं सन 1995 में जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलेक्टर द्वारा इनको सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में भी सम्मानित किया जा चुका हैं।

हाल ही में 15 अगस्त पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला फुटबॉल संघ की 10 महिला राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ियों को भी जिला कलेक्टर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया हैं।

अरविंद पाल सिंह की पत्नी डॉ सुधा चौधरी जोकि एक प्रसिद्ध लेखक और इतिहासकार है वह भी राजस्थान महिला फुटबॉल सिलेक्शन बोर्ड की चेयरमैन हैं।

इस मौके पर नवनिर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद पाल सिंह द्वारा राजस्थान फुटबॉल को बुलंदी पर ले जाकर और नई ऊंचाइयों को छुने का संकल्प लिया और साथ ही गरीब, किसान ,मजदूर और पिछड़े हुए परिवार की बहन – बेटियों को आगे लाने का भरसक प्रयास किया जाएगा।

इस मौके पर भारतीय फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष ,राजस्थान फुटबाल संघ के अध्यक्ष पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल ,सचिव एवं गुजरात के सचिव द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष पर चुनाव संपन्न होने पर निर्विरोध निर्वाचित अरविंद पाल सिंह का स्वागत-सत्कार किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version