गंगापुर सिटी ।( बनी सिंह मीना वरिष्ठ संवाददाता) साइबर सेल प्रभारी विजय मीना के विशेष तकनीकी सहयोग से 25 हजार का ईनामी बदमाश,
अपहरण, मारपीट, आगजनी, पाँच लाख रूपये की फिरोती के मामले में करीब 04 माह से चल रहे फरार रामकेश मीना को गिरफ्तार किया।
आरोपी रामकेश मीना की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जिला गंगापुरसिटी द्वारा 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित कर रखा था,जिसको पुलिस थाना टोडाभीम की टीम ने गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर के निर्देशन में राकेश राजौरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुरसिटी व मुरारीलाल वृताधिकारी वृत टोडाभीम के निर्देशन में त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुयें कृपाल सिंह मय पुलिस थाना टोडाभीम की टीम द्वारा 25 हजार रूपये का ईनामी अपहरण, मारपीट, आगजनी व पाँच लाख रूपये की फिरोती के मामले में वांछित फरार आरोपी रामकेश मीना को गिरफ्तार किया गया।