- Advertisement -
चंडीगढ़।सिंगर सिद्दू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब में एक के बाद एक कई गैंगस्टर मुसेवाला की हत्या का बदला लेने की बात कर रहे है । पंजाब की दबंग गैंग बंबीहा ने मूसेवाला की हत्या का बदला लेने की एक बार फिर धमकी दी है। माना जा रहा है कि मुसेवाला की हत्या भी इसलिए की गई थी कि उन पर बंबीहा गैंग के लोगों को पनाह देने का आरोप था। जबकि बंबीहा गैंग ने क्लियर किया कि मूसेवाला का उनसे कोई लेना-देना नहीं था। लेकिन जब मुसेवाला की हत्या इसलिए कर दी गई की, उन्हें बंबिया गैंग का करीबी बताया गया है ,तो अब मूसेवाला को मारने वालों को बंबिया गैंग ही मारेगी। इस धमकी के बाद पंजाब में गैंगवार की संभावनाबढ़ गई है।
- Advertisement -