- Advertisement -
जयपुर। मंहगाई के विरोध में 12 दिंसबंर को हो रही कांग्रेस पार्टी की रैली को राजस्थान हाईकोर्ट में चुनौती दी है। याचिकाकर्ता अधिवक्ता राजेश मूथा ने रैली के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई है। हाईकोर्ट इस मामले में 6 दिसंबर को सुनवाई करेगा। याचिकाकर्ता ऩे कहा कोरोना के नए वैरिएंट के बीच इस तरह की रैली से कोरोना संक्रमण फैल सकता है। ऐसे में कोरोना रैली पर रोक लगाई जाए। याचिकाकर्ता ने बताया कि एक तरफ सरकारें लोगों से मास्क लगाने , दो गज की दूरी रखने की अपील करती है। बड़े- बड़े विज्ञापन देती है दूसरी तरफ खुद लाखों लोगों की रैली का आयोजन कर कोरोना का संक्रमण बांटने की तैयारी में है। अत: इस पर रोक लगाई जाए।
- Advertisement -