Home latest विधायक की मौजूदगी में पोस्टर का हुआ विमोचन, मंगलवार से लगेंगे पंजीकरण...

विधायक की मौजूदगी में पोस्टर का हुआ विमोचन, मंगलवार से लगेंगे पंजीकरण काउंटर

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर । रोजगार विभाग और जिला प्रशासन द्वारा 21 मार्च को एमएम ग्राउंड में होने वाले रोजगार सहायता शिविर मे युवाओ के पंजीकरण के लिए शहर भाजपा द्वारा भी सहयोग किया जाएगा। सोमवार को बीकानेर पश्चिम विधायक सेवा केन्द्र में शहर भाजपा तथा मंडल अध्यक्षों की मौजूदगी में इसके पोस्टर का विमोचन हुआ।बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने पांच वर्षों में चार लाख से अधिक सरकारी नौकरियां और दस लाख रोजगार देने का संकल्प लिया है। इस श्रृंखला में अब तक आयोजित विभिन्न मुख्यमंत्री रोजगार उत्सवों के दौरान युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं। रोजगार विभाग द्वारा भी नियमित रूप से रोजगार सहायता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 21 मार्च को होेने वाले रोजगार सहायता शिविर का लाभ अधिक से अधिक युवाओं को मिले, इसके लिए विधायक सेवा केन्द्र के साथ शहर भाजपा द्वारा भी विभिन्न स्थानों, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों मे अगले तीन दिनों तक शिविर लगाते हुए युवाओं का पंजीकरण करवाया जाएगा।
शहर भाजपा अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने कहा कि युवा वर्ग का सर्वांगीण विकास मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का सर्वोच्च संकल्प है। सरकार युवाओं के हितों को लेकर संकल्पबद्ध है तथा पिछले सवा साल मे इसकी झलक देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लगाए जा रहे इस मेले की जानकारी अधिक से अधिक युवाओं तक पहुंचाई जाएगी। इसके लिए मंडल अध्यक्षों के साथ निचले स्तर तक के कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंगलवार से इसकी शुरूआत की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि रोजगार विभाग द्वारा 21 मार्च को प्रातः 9.30 बजे से रोजगार मेला प्रारम्भ होगा।इसके लिए स्तरीय नियोक्ताओं से संपर्क किया जा रहा है। वहीं शिविर के दौरान विभिन्न सरकारी विभागों की स्टॉल्स भी लगाई जाएगी। शिविर के लिए क्यूआर कोड के माध्यम से घर बैठे पंजीकरण करवाया जा सकेगा।
इस दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष भाजपा विशाल गोलछा, प्रेम गहलोत, दिनेश चौहान, आशा आचार्य, कपिल शर्मा, धर्मपाल डूडी, प्रकाश बारूपाल, देवरूप सिंह शेखावत, मुकेश सैनी, राजकुमार पारीक, वरिष्ठ भाजपा नेता जोगेन्द्र शर्मा, किशन चौधरी सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version