नैतिकता से समझौता नहीं करुंगा, हक की लड़ाई जारी रहेगी- सिद्दू

0
- Advertisement -

चंढ़ीगढ़। पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्दू ने इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करते हुए कहा है कि वे अपने पंजाब के लोगों के हक की लड़ाई जारी रखेंगे। वे किसी भी कीमत पर नैतिकता से समझौता नहीं करेंगे। नवजोत सिंह सिद्दू के समर्थक उनके साथ है। लेकिन ज्यादातर विधायक कैप्टन अमरिंद्र सिंह के साथ है। नवजोत सिंह सिद्दू अपने संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी लगातार नवजोत सिंह सिद्दू से संपर्क कर रहे हैं।

वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता और दिग्गज नेता मनीष तिवारी ने नवजोत सिंह सिद्दू पर हमला बोला है। तिवारी बोले जिन लोगों को पंजाब की समस्या का समाधान करने की जिम्मेदारी दी गई थी उन लोगों ने पंजाब की संजीदगी का ध्यान नहीं रखा। उऩ्हें तो पंजाब की समझ ही नहीं है। यहां तक की पंजाब कि अस्थिरता का पाकिस्तान लाभ उठाने को तैयार है। वहां इस बात का जश्न मनाया जा रहा है। एक अन्य सवाल के जवाब में तिवारी ने कहा कि कैप्टन अमरिंद्र सिंह मेरे पिताजी के दोस्त है। वे धर्मनिरपेक्ष आदमी है। फौजी होने के कारण उनमें राष्ट्रवाद कूट- कूटकर भरा हुआ है। इन सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर ही देशहित में करेंगे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here