नई दिल्ली । खबर राजनीति के गलियारों से कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी एक बार फिर तबियत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने पर सोनिया गांधी को गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया ।आपको बता दें कि सोनिया गांधी की लंबे समय से तबीयत खराब चल रही है और वे पार्टी को भी इसीलिए समय कम दे पाती है । हाल ही में ईडी ने उन्हें पेश होने के आदेश दिए थे । इसके बाद से उनकी तबीयत लगातार खराब हो रही है, जिसके चलते वह आईडी में पेश नहीं हो सकी है । उन्हें ईडी में 13 जून को पेश होना था।
कई नेताओं ने ली स्वास्थ्य की जानकारी
सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ने के बाद कई नेताओं ने फोन पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली ।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोनिया गांधी के स्वास्थ्य की जानकारी और राजसमंद से ही सीधे दिल्ली जाएंगे और दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे।