मोदी दिखाए 56 इंच का सीना- गहलोत

0
- Advertisement -

सूरत। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि भारत सरकार माई- बाप होती है। उसके पास सब अधिकार सुरक्षित है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 56 इंच सीना रखते है। उऩ्हें देश में कोरोना से हुए मृतकों के परिजनों की मदद के लिए अपना 56 इंच का सीना दिखाते हुए -4-5 लाख रुपये प्रति परिवार मदद करनी चाहिए। सरकार को इस मदद से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन जिनके घरों में कोरोना से मौतें हुई है उन्हें थोड़ी राहत मिलेगी। गहलोत सूरत में मीडियाकर्मयों के सवालों के जवाब दे रहे थे। गहलोत ने कहा कि ये पहली बार है जब भारत सरकार ने अपने ही आदेश विड्रो कर लिए हो।

भारत सरकार ने अपना आदेश विड्रो किया?

गहलोत ने कहा कि भारत सरकार ने कोरोना से मृतकों के परिजनों के लिए पूर्व में चार – चार लाख रुपये देने की घोषणा की थी। लेकिन बाद में सरकार ने अपने ही आदेश को विड्रो कर लिए। जबकि ये आदेश जनहित में थे। इससे उन परिवारों की मदद होती जिनके अपने कोरोना काल में चले गए थे। सरकार को कोरोना में कालकवित परिवारों की आर्थिक स्थिति के अऩुसार मदद करनी चाहिए।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here