नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के सीजीआई एन वी रमन्ना ने जस्टिस यू यू ललित का नाम सुप्रीम कोर्ट के सीबीआई के लिए आगे बढ़ाया है। सीजेआई एन वी रमना सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस उदय उमेश ललित के नाम की सिफारिश देश के कानून मंत्री और विधि विभाग को भेजी है। अगर विधि मंत्रालय सीजीआई एन वी रमन्ना कि बात मान लेता है तो जस्टिस यू यू ललित देश के उन 49 वे चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया होंगे। आपको बता दें कि चीफ जस्टिस एन वी रमन ना इसी महीने रिटायर होंगे।
4 महीने में 3 सीजीआई बनेंगे
पारंपरिक रूप से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश ही सीजेआई आई के चीफ जस्टिस बनते हैं। संविधान के अनुसार चीफ जस्टिस की सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष निर्धारित है। देश में यह पहला मौका होगा जब अगले 4 महीनों मे मैं महीने तीन चीफ जस्टिस देखने का अवसर मिलेगा। जस्टिस धनंजय यशवंत और जस्टिस चंद्रचूड़ भी सीबीआई चीफ बनेंगे।