लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क
–– दो आरोपी पहले किए जा चुके हैं गिरफ्तार
–– नकली नोट छापने में प्रयोग आने वाला प्रिंटर बरामद
— अभी और खुलासे होने की संभावना
किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत)। रेनवाल थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने नकली नोट छापने वाले गिरोह के एक और बदमाश को गिरफ्तार किया है। उससे नकली नोट छापने में प्रयोग में आने वाला कलर प्रिंटर भी बरामद किया है। पुलिस ने अब तक तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को अभी पूछताछ में और खुलासे होने की संभावना है।
जयपुर जिला ग्रामीण एसपी आनंद शर्मा के निर्देश पर डीवाईएसपी जोबनेर नरेंद्र कुमार के सुपरविजन में रेनवाल थाना पुलिस द्वारा चल रही इस कार्रवाई से शहर में बड़ी चर्चा है। रेनवाल पुलिस ने तीसरे आरोपी रवि कुमार उर्फ आशीष पुत्र पवन कुमार उम्र 26 साल निवासी सरकारी अस्पताल के पास, करड़ रोड, थाना रेनवाल को गिरफ्तार किया है। इस पर धारा 180,178,179,61( 2) (a) बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया है।
गौरतलब है की इससे पहले पुलिस ने नकली नोट छापने वाले दो शातिर बदमाशों को हिरासत में लिया था, इनके पास से सौ — सौ के 52 नकली नोट बरामद किए गए थे। ये दोनों आरोपी महेश शर्मा उर्फ कालू पुत्र बनवारी लाल शर्मा जाति ब्राह्मण उम्र 28 साल निवासी उप जिला अस्पताल के पीछे, आदर्श कॉलोनी, किशनगढ़ रेनवाल थाना रेनवाल, जिला जयपुर एवं ललित शर्मा ( स्वामी ) पुत्र श्रवण लाल स्वामी जाति वैष्णव उम्र 33 साल निवासी उप जिला अस्पताल के पीछे, आदर्श कॉलोनी, थाना रेनवाल है। पुलिस की स्पेशल टीम में थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, एएसआई सरदार सिंह, कांस्टेबल मदनलाल, कांस्टेबल सुनील कुमार शामिल थे।