जयपुर। प्रांतीय बैरवा प्रगति संस्था राजस्थान की ओर से बैरवा समाज की द्वितीय परिचय निर्देशिका महानगर जयपुर का प्रकाशन हेतु जयपुर के सभी 250 वार्डो के प्रत्येक परिवार का पारिवारिक विवरण का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। जिसके पोस्टर का विमोचन सोमवार को अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा द्वारा योजना भवन, जयपुर में किया गया।
संस्था के अध्यक्ष महेश धावनियां ने बताया कि इस निर्देशिका में प्रत्येक परिवार का गोत्रों सहित पारिवारिक सम्पूर्ण विवरण एवं समाज के आजादी के बाद से अब तक के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, प्रसिद्ध साधु-संतों, वरिष्ठ समाज सेवियों का विवरण प्रकाशित किया जायेगा। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी महेश धावनिया, राजेश कुमार शास्त्री, एडवोकेट कविराज रामलाल बैरवा, हर्ष बैरवा, भरतलाल बैरवा अनिल बैरवा, सुभाष बैरवा, राकेश धवन एडवोकेट, सीताराम बैरवा, भवानी बैरवा, प्रहलाद जारवाल, पं. लक्ष्मीचन्द, पवन खरेडा एडवोकेट एवं शंकर लाल धवन इत्यादि उपस्थित रहे।