We Are फाउंडेशन टीम ने भीम आश्रम में भोजन का वितरण किया

0
41
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर l We Are फाउंडेशन की अध्यक्ष फाउंडर अर्चना जी सक्सेना के निर्देशानुसार मंजू खत्री के नेतृत्व में भीम वृद्ध आश्रम में मंजू जी के जीवनसाथी महावीर जी खत्री के जन्म दिवस के अवसर पर भोजन वितरित की व्यवस्था की गई मंजू खत्री ने बताया कि इससे पहले भी उनकी बिटिया का जन्म दिवस भी इसी भीमआश्रम में आश्रम के लोगों के साथ भोजन वितरित करके मनाया गया और आज उनके जीवनसाथी का जन्म दिवस भी वृद्ध आश्रम में मना कर बहुत अच्छा लग रहा है दिल को बहुत सुकून मिल रहा है l

फाउंडर अर्चना सक्सेना ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में इन सभी को अपनेपन का एहसास दिलाते हैं और साथ ही इन बुजुर्ग जनों का आशीर्वाद हमारे परिवारजनों को प्रसाद स्वरूप मिलता है जो देव तुल्य है l सभी को अपने जन्म दिवस और शादी की साल गिरह ऐसे ही आश्रम में वृद्ध लोगों के साथ बनानी चाहिए इस कार्यक्रम में चोरू लाल खत्री ,महावीर खत्री,मंजू खत्री,शालिनी, रेखा दुस्सा कौशल्या अरोड़ा, ज्ञाना कच्छावा, हिमांशी ,निष्ठा ,मयंक, लक्ष्य ,राजवीर दुस्सा ,कौशल्या, और भीम आश्रम से कैलाश चावरिया और सीमा उपस्थित रहे l

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here