विवाह सम्मेलन को लेकर बैठक आयोजित, कार्यकारिणी का किया विस्तार

0
43
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक) ।
पाण्डुला-धीरपुर में 8 मई क़ो आयोजित होने वाले अखिल नागरचाल धाकड़ समाज 108 गाँव का आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन क़ो लेकर अखिल नागरचाल धाकड़ महासभा 108 गाँव की समाज अध्यक्ष रमेश नागर की अध्यक्षता में संकल पंचो की मौजदगी में आम सभा की बैठक आयोजित की गईं| बैठक को धाकड़ महासभा प्रदेशाध्यक्ष हेमराज नागर व सम्मेलन समिति अध्यक्ष प्रधान पदम् नागर, 108 गाँव समाज अध्यक्ष रमेश नागर ने बैठक कों सम्बोधित किया|
सम्मेलन समिति के मिडिया प्रभारी श्योजीलाल धाकड़ ने बताया की बैठक में विवाह सम्मेलन की झंडे की की बोली सभी संकल पंचो समक्ष सोजीलाल नागर पुत्र मांगीलाल नागर पाण्डुला वालों के 81 हजार रु, गणेशजी महाराज की रमेश धाकड़ पुत्र रामनाथ धाकड़ पाण्डुला वालों के 56 हजार सौ रु में छोड़ी गईं। बैठक में विवाह सम्मेलन की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।


झंडारोहण का जुलूस गाजे बाजे के साथ रघुनाथ मंदिर से प्रारम्भ हुआ। जुलूस में महिला पुरुष बैण्ड बाजे की धुन पर थिरकते रहे। जुलूस में जगह जगह पुष्प वर्षा, व आतिशबाजी से स्वागत किया। झण्डारोहण जुलूस रघुनाथ मन्दिर से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार से मुख्य मार्गो होकर धाकड़ धर्मशाला के पास स्थित बालाजी मंदिर व सम्मेलन स्थल पर पहुंचे| आचार्य ने वैदिक मन्त्रों उच्चारण से पूजा अर्चना के साथ झंडे का पूजन करवा कर सम्मेलन के ध्वज पताका की स्थापना की । धाकड़ धर्मशाला में आचार्य ने वैदिक विधि विधान से गणेश जी महाराज व धरणीधर भगवान की स्थापना स्थापित की ।नागरचाल 108 गांव की आम सभा को संबोधित करते हुए महासभा अध्यक्ष रमेश नागर ने 108 गांव के संकल पंचो की सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करते हुए कहा की सामूहिक विवाह सम्मेलन में दूल्हा ढाढी(सेविंग) बनाकर आने और सामूहिक विवाह सम्मेलन में समाज की और से डीजे पर पूर्ण रूप पाबंदी रखने के का निर्णय लिया गया । कार्यक्रम का मंच संचालन सेवानिवृत्ति नायब तहसीलदार राधेश्याम धाकड़ ने किया।नागरचाल 108 गांव के समाज बंधुओ ने आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने को लेकर सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त कर सुझाव दिए गए। समारोह के बाद में भोज का भी आयोजन किया गया| इस दौरान अखिल नागरचाल धाकड़ समाज 108 गांव व पाण्डुला-धीरपुर गाँव के संकल पंच मौजूद रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here