Home latest विश्व मलेरिया दिवस पर जागरूकता की अलख

विश्व मलेरिया दिवस पर जागरूकता की अलख

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जिले में मलेरिया उन्मूलन को लेकर चला जनअभियान

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिले में मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया जैसी मौसमी बीमारियों के उन्मूलन के लिए विशेष जनजागरूकता अभियान चलाया गया। चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित विविध गतिविधियों के माध्यम से आमजन को इन बीमारियों से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.पी. गोस्वामी ने बताया कि इस वर्ष की थीम ‘मलेरिया का अंतः पुनर्निवेश, पुनर्कल्पना, पुनर्जागृति’ है, जो मलेरिया उन्मूलन हेतु साझा प्रयासों की आवश्यकता को रेखांकित करती है। इसी दृष्टि से जिले में अन्तर्विभागीय समन्वय से स्कूली बच्चों, ग्रामीण व शहरी समुदायों के बीच आईईसी प्रदर्शन, ऑडियो-वीडियो संदेशों एवं लार्वा प्रदर्शनों के माध्यम से जागरूकता फैलाई गई। स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्थलों पर लार्वा प्रदर्शन कर मलेरिया व डेंगू के फैलाव की जानकारी दी गई। विभागीय कार्मिकों ने फील्ड में जाकर एंटी-लार्वल गतिविधियां, स्रोत नियंत्रण जैसी क्रियाओं का प्रदर्शन किया। आमजन ने भी इस अभियान में उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई और हाथों में आईईसी सामग्री लेकर बीमारियों से बचाव का संदेश दिया। डॉ. गोस्वामी ने बताया कि राज्य में 1 अप्रैल से मलेरिया क्रैश प्रोग्राम संचालित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत एंटी-लार्वा क्रियाएं, सोर्स रिडक्शन, फॉगिंग जैसे प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। विभाग का लक्ष्य है कि नवाचार, तकनीकी संसाधनों और जनभागीदारी के साथ मलेरिया का जड़ से उन्मूलन किया जाए और प्रत्येक नागरिक को स्वस्थ जीवन प्रदान किया जा सके।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version