- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर । विश्व जल दिवस के अवसर पर शनिवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजेश पुरोहित ने अभियंताओं को अपने क्षेत्र में जलापूर्ति सुचारू रखने व जल के व्यर्थ बहाव को रोकने हेतु जन जागृति कार्यक्रम अनवरत आयोजित करने, पंप हाउसों पर पानी की छीजत रोकने के साथ आगामी ग्रीष्मकाल व प्रस्तावित नहरबंदी को देखते हुए सभी अभियंताओं को अवैध जल संबंधों को विच्छेद करने, लीकेज अथवा जलापूर्ति से जुड़ी किसी भी समस्या के से जुड़ी शिकायत के त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर बीकानेर वृत्त के अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता उपस्थित रहे।
- Advertisement -