वरिष्ठ नागरिक मंच द्वारा मेरे दादा सबसे अच्छे-सबसे अच्छे मेरे दादा कार्यक्रम आयोजित

0
131
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

दादा-दादी, नाना-नानी बच्चों के जीवन में कई सकारात्मक भूमिकाएं निभाते है: गोविंद प्रसाद सोडानी

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) दादा-दादी, नाना-नानी बच्चों के जीवन में कई सकारात्मक भूमिकाएं निभाते है, बच्चो को परिवार का महत्व व जीवन का मूल्य सिखाते हैं। वरिष्ठ नागरिक मंच द्वारा मेरे दादा सबसे अच्छे-सबसे अच्छे मेरे दादा कार्यक्रम इन्ही बातों को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया है। यह एक अच्छे कुटुम्ब प्रबंधन के साथ नई पीढ़ी को अच्छे संस्कार देने की राह दिखाता है यह विचार महाराणा प्रताप सभागार (टाउन हॉल) में आयोजित वरिष्ठ नागरिक मंच (संस्थान) के मेरे दादा सबसे अच्छे-सबसे अच्छे मेंरे दादा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोविंद प्रसाद सोडानी ने अपने उद्बोधन में व्यक्त किये। समारोह की अध्यक्षता तिलोक छाबड़ा ने की।

समारोह के विशिष्ट अतिथि राधेश्याम सोमानी, विनीत अग्रवाल ने भी अपने विचार रखते हुए मंच के इस कार्यक्रम को अनूठा बताया। संरक्षक टीसी चौधरी, ओम प्रकाश हिंगड़, निर्मल कुमार जैन, श्याम कुमार डाड, महिला सचिव वीणा खटोड़ ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व महिला सदस्यों द्वारा राष्ट्रगीत वन्दे मातरम गान से हुआ। मंच के अध्यक्ष मदन खटोड़ ने सभी का स्वागत किया। संयुक्त महासचिव कैलाश चंद्र सोमानी ने बताया कि निर्णायक मंडल के सदस्य रमा पचीसिया, नवीन राव व स्वरम त्रिपाठी का तिलक, माला, परणा व मोमेंटो द्वारा अभिनंदन किया गया।

निर्णायकगण के अनुसार कनिष्ठ वर्ग में दादा, दादी, नाना, नानी के साथ 10 वर्ष तक के बच्चो में प्रथम स्थान सत्यनारायण टांक-रुदविका, द्वितीय स्थान उमाशंकर शर्मा-भाग्य मिश्रा व तृतीय स्थान आशा चौधरी-अथर्व ने प्राप्त किया। इसी प्रकार वरिष्ठ वर्ग में 11 वर्ष व ऊपर के बच्चों में प्रथम स्थान पर सुशीला स्वर्णकार-प्रतिष्ठा, द्वितीय स्थान पर योगेन्द्र सक्सेना, कुमुद सक्सेना-अश्वल व तृतीय स्थान पर प्रमोद कुमार, पुष्पा तोषनीवाल- विभि रहे। अन्य सभी प्रतिभागियों का सांत्वना पुरस्कार से अभिनंदन किया गया। मीडिया प्रभारी गोविंद प्रसाद लढ़ा ने बताया कि विजेताओं को पुरस्कार वितरण प्रायोजक रामपाल सोनी व पुष्पा सोनी के द्वारा किये गए।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here