लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
गंगटोक । सिक्किम प्रोफेसनल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रोफेसर रमेश कुमार रावत ने राजस्थान से आये वन मंत्री राजस्थान सरकार, संजय शर्मा, धर्मनारायण जोशी पूर्व विधायक, रामहेत यादव, पूर्व विधायक, राजेश गुर्जर जिला अध्यक्ष भाजपा जयपुर, सत्यनारायण चौधरी पूर्व जिला प्रमुख, प्रेम सिंह बनवासा, अजय तिवाड़ी ( पारीक), जिला उपाध्यक्ष, सिक्किम प्रदेश के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर के निजी सचिव विजय शर्मा एवं उनके साथ राजस्थान के विभिन्न जिलों से बीजेपी के अनेक पधाधिकारी, शिक्षाविद्, पॉलिटिशियन, वरिष्ठजन का गैंगटोक मै आने पर खादा पहनाकर, पुष्प एवं सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी का पेन देकर गैंगटक मै भूर्तुक स्तिथ हेलीपेड़ पर स्वागत किया गया। गौरतलब है कि आप सभी राज्यपाल सिक्किम प्रदेश ओम प्रकाश माथुर के दो जनवरी 2025 को 73 वें जन्म दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम मै भाग लेने के लिये पधारे है। इस अवसर पर सिक्किम प्रोफेसनल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव एवं जयपुर जिले के चोमू निवासी प्रोफेसर रमेश कुमार रावत ने सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामना दी।