लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
हिंडौन सिटी।
चरण सिंह डागुर
सवारी गाड़ी टाटा फोर्स में एक ही परिवार के सभी सदस्य केला देवी दर्शन के लिए जा रहे थे।
वहीं दूसरी तरफ तारपुर मोड़ पर से अचानक तेज स्पीड में निकलती हुई शिफ्ट कार को बचाने के चक्कर में आमने-सामने की हुई टक्कर।
दोनों गाड़ियों की आपसी भिड़ंत इतनी भयंकर थी कि दोनों गाड़ियां हुई चकनाचूर।
रेवती प्रसाद निवासी बयान अपनी बेटे बहू बेटियों दामाद सहित अपने परिजनों के साथ कैला देवी दर्शनों के लिए जा रहे थे।
वही स्विफ्ट कार का चालक धीरज गुर्जर निवासी भिमडी पुरा अपनी चाचा के पुत्र की शादी का कार्ड देने अपने मामा के गांव खटौला बयान जा रहा था।
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि बयाना से हिंडौन की तरफ आई हुई टाटा फोर्स की 14 सीटर गाड़ी के सामने तारपुर मोड पर अचानक तेज रफ्तार से निकली स्विफ्ट कार को देखकर ड्राइवर ने कर को बचाने की कोशिश लेकिन दोनों गाड़ियों की आपसी भीडंत के बाद दोनों चालकों की हालत काफी गंभीर बताई गई है।