श्री श्याम जी महाराज की जयंती मनाई ,प्रतिभाओं को किया सम्मानित

0
250
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक) ।
उपखंड क्षेत्र से सटे जिले के नगरफोर्ट कस्बे में मंगलवार को सैन ( नाई ) समाज द्वारा राजा मुचकंदेश्वर महादेव मंदिर में स्थित श्री श्याम महाराज जयंती महोत्सव पूरी श्रद्धा के साथ हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया। इस मौके पर सैन समाज की ओर से श्री श्याम जी महाराज के चित्र को बग्गी में रखकर बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया। श्रद्धालु भजनों पर नाचते-गाते चल रहे थे। राजा मुचकण्देश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि देवली -उनियारा विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने समाज के महिला, पुरुष प्रतिभाओं के साथ ही सभी पूर्व अध्यक्षों का भी सम्मान किया ।

कार्यक्रम में समाज के मेघावी 10वीं और 12वीं कक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं, भूतपूर्व सैनिक, पत्रकार व मीडिया तथा राज्य व केन्द्र सेवा में नवनियुक्त अधिकारी-कर्मचारी अन्य प्रतिभाओं को साफा पहना प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, दुपट्टा आदि प्रदान कर सम्मानित किया।।समारोह को संबोधित करते हुए राजेन्द्र गुर्जर ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से विधायक बना हूँ, जनता की सेवा सेवक बनकर करूँगा । साथ ही कहा कि धार्मिक कार्यक्रम समाज के अभिन्न अंग है । ऐसे कार्यक्रमों से भारतीय संस्कृति उभरती हैं साथ ही ऐसे आयोजनों से समाज की एकता बनी रहती है। विधायक गुर्जर ने मंदिर क्षेत्र में सामुदायिक शौचालय सहित अन्य विकास कार्य करवाने की घोषणा की ।

रामकन्या चंद्रसेना ने समाज से मृत्यु भोज सहित कुरीतियों को खत्म करने की अपील करते हुए बालिका शिक्षा पर जोर दिया। समारोह में, रामगोपाल सैन, शकंर लाल, दिनेश मोरवाल, कैलाश सेन सहित टोंक, बूंदी, अलवर, सुल्तानपुर, जयपुर, अजमेर, अकलेरा, दौसा, भीलवाड़ा, धौलपुर, सुजानगढ़, जोधपुर, बारां, खानपुर आदि जिलों से समाज के लोग शामिल हुए ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here