श्री सांवलिया सेठ मंदिर नौगांवा में देवशयनी एकादशी पर हुआ श्रीराम रूप में मनोहारी श्रृंगार

0
78
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) श्री सांवलिया सेठ मंदिर ट्रस्ट नोगांवा की ओर से माधव गोशाला स्थित में रविवार को देवशयनी एकादशी के पावन अवसर पर भगवान सांवलिया सेठ का मनोहारी श्रीराम रूप में श्रृंगार किया गया। इस दिव्य आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भगवान के अलौकिक दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया। श्री सांवलिया सेठ मंदिर ट्रस्ट नोगांवा के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि भगवान को इंदौर के विशेष कारीगरों द्वारा तैयार की गई आकर्षक धनुषधारी पोशाक पुजारी दीपक-आनंद पाराशर ने धारण कराई गई। यह पोशाक भगवान के श्रीराम रूप को और भी भव्य और मनमोहक बना रही थी, जिसे देखकर भक्तगण भाव-विभोर हो गए। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने भगवान के गुणगान किए और भक्तिमय वातावरण में लीन हो गए। भजनों की मधुर धुनों से पूरा मंदिर गुंजायमान रहा।

ट्रस्ट के कैलाश डाड ने बताया कि 7 जुलाई सोमवार को रात्रि 8 बजे गुरु नानक पैट्रोल पंप के सामने स्थित सुजुकी एनक्लेव कॉलोनी में बैठक होगी। इसमें आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की जाएगी। 10 जुलाई को पूर्णिमा पर हवन होगा और गुरु पूजन किया जाएगा। 11 जुलाई से ठाकुर जी के सावन मास में झूला दर्शन रहेंगे। 16 अगस्त जन्माष्टमी को चलित झांकियां सजाई जाएगी। मंदिर में पंडित प्रकाश शर्मा द्वारा आगंतुक भक्तों का स्वागत किया जा रहा है और मठरी प्रसाद की सुविधा भी उपलब्ध है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here