श्री भीत के बालाजी महाराज के मंदिर मे तीन दिवसिय विभिन्न आयोजन हुए सम्पन्न

0
49
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

महाआरती के बाद हुआ विशाल भंडारा आयोजित, हजारों भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) श्री भीत के बालाजी नवयुवक मंडल एवं समस्त भक्तजनों द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के तहत तीन दिवसिय आयोजन मंगला चौक स्थित श्री भीत के बालाजी मंदिर मे रविवार को विशाल महाप्रसादी (विशाल भंडारा) के साथ सम्पन्न हुए। इस दौरान हजारो श्रृद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। क्षेत्रीय युवाओं के साथ ही महिलाओं ने श्रमदान कर भंडारे में विशेष योगदान दिया। जन-जन की आस्था के केंद्र माता अंजनी के लाडले वीर हनुमानजी महाराज के जन्मोत्सव पर श्री भीत के बालाजी नवयुवक मंडल एवं समस्त भक्तजनों द्वारा तीन दिन विभिन्न आयोजन किए गये। इस अवसर पर बालाजी का विशेष श्रृंगार कर प्रसादी का भोग लगाया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में आकर्षक विद्युत सजावट भी की गई। श्री भीत के बालाजी नवयुवक मंडल के कार्यकताओं ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव को लेकर 13 वर्षों से क्षेत्र के निवासीयो व भक्तो के साथ मिलकर नवयुवक मंडल द्वारा भजन संध्या, भोजन प्रसादी सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here