Home latest श्रद्धा आस्था का अद्भुत संगम के साथ शिव धाम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

श्रद्धा आस्था का अद्भुत संगम के साथ शिव धाम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क 

पंच कुंडी यज्ञ कलश यात्रा के साथ भव्य शुभारंभ

भीलवाड़ा। (विनोद सेन) पटरी के पार स्थित कच्ची बस्ती में उमडा श्रद्धा का सैलाब, गूंजे मंगल गीत। साकेतवासी परम पूज्य श्री 1008 मस्तराम महाराज, श्री 1008 लक्ष्मण दास महाराज पंचमुखी दरबार की असीम अनुकंपा व आशीर्वाद से शिव धाम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य शुभारंभ, तीन दिवसीय पंच कुंडात्मक यज्ञ व अनूठी ऐतिहासिक कलश यात्रा से हुआ। शिवधाम मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, कलश यात्रा का शुभारंभ मालोला चौराहा स्थित चारभुजा नाथ मंदिर से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धा से केसरिया पीले भगवा वस्त्रों में सजे श्रद्धालु महिलाएं कन्याएं हाथों में कलश लिए व पुरुष भक्तजन सफेद कुर्ता पजामा में भक्ति की भावना से नाचते गाते हुए मंदिर की यज्ञशाला प्रांगण पहुंचे। इस दौरान गुलाब की पंखुड़ियां से पुष्प वर्षा कर स्थानीय निवासियों ने स्वागत अभिनंदन किया, झंडियों द्वारा सजे वातावरण ने  माहौल को अलौकिक बना दिया।

यात्रा का शुभारंभ नगर निगम के प्रथम महापौर राकेश पाठक, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भगवान सिंह चौहान, भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष कन्हैयालाल स्वर्णकार, राष्ट्रीय सिखवाल समाज के अध्यक्ष तेजमल शर्मा, विधायक सोशल मीडिया प्रभारी दिनेश सुथार के  आतिथ्य में प्रारंभ हुआ। यज्ञशाला में पहुंचने के बाद श्रद्धालुओं ने यज्ञ स्थल की परिक्रमा कर कलश की स्थापना की। आयोजन को लेकर प्रातः सुबह से ही पूरे क्षेत्र में भक्ति और उत्साह का वातावरण व माहौल बना हुआ था। मंदिर समिति द्वारा अनूठी व्यवस्था ने सभी का मन मोह लिया। कलश यात्रा में इस्कॉन टेंपल के मंडली के द्वारा हरे रामा हरे कृष्णा हरि कीर्तन ने भक्ति ममय वातावरण बना दिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version