लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
— सामाजिक सद्भावना संगोष्ठी का आयोजन
नवीन कुमावत
किशनगढ़ रेनवाल। कस्बे के माहेश्वरी भवन में आरएसएस के आनुषंगिक संगठन की ओर से सामाजिक समरसता गतिविधि कार्यक्रम के तहत सामाजिक सद्भावना संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी में बोलते हुए सामाजिक सद्भाव प्रांत कार्यकर्ता सूर्य प्रकाश ने कहा कि हिंदू समाज में जितनी भी जातियां हैं, वे सभी जातियां एक दूसरी जाति को शक्ति प्रदान करती हैं। कोई भी किसी जाति के बिना नहीं रह सकता। सभी पंथों के महापुरुषों ने सनातन हिंदू संस्कृति को बल प्रदान किया है।
सामाजिक समरसता गतिविधि कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया इस अवसर पर सनातन धर्म की 36 जाति बिरादरी के सैकड़ों लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता टीला धाम खाचरियावास के महंत चतुर्भुज दास महाराज ने की। कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माता के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित करके हुआ। मुख्य वक्ता के संबोधन से पूर्व काव्य गीत “संस्कृति सब की एक चिरंतन खून रगों में हिंदू है। विराट सागर समाज अपना हम सब इसके बिंदु है” प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान समाज बंधुओं के प्रमुख लोगों ने अपने-अपने विचार भी व्यक्त किए । समापन पर वंदे मातरम गीत के बाद पहलगाम नरसंहार में मारे गए लोगों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।