लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)
उपखण्ड क्षेत्र के बनेठा कस्बे के पास मीणों की झौपडिया ग्राम में स्थित राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय की एक छात्रा को मेधावी छात्रा स्कूटी योजना एवं दो विद्यार्थियों को निःशुल्क टेबलेट वितरण योजना में चयन किया गया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार वैष्णव ने बताया कि विद्यालय की छात्रा ममता मीना पुत्री कैलाश चंद मीणा का चयन काली बाई मेघावी छात्रा निःशुल्क स्कूटी योजना तथा निःशुल्क टेबलेट वितरण योजना के तहत कक्षा कनिष्ठ उपाध्याय ग्यारवीं की छात्रा आरती मीणा पुत्री हेमचंद मीणा तथा कक्षा पूर्व प्रवेशिका नवीं के छात्र दिनेश कुमार मीणा पुत्र पप्पू लाल मीणा का चयन निःशुल्क टेबलेट हेतु किया गया है। तीनों विद्यार्थियों का चयन होने पर उनका माला पहनाकर मुंह मीठा करवाया गया। इस दौरान प्राचार्य कृष्ण कुमार वैष्णव, अंकित कुमार शर्मा, अतुल कुमार शर्मा, सूरजमल कीर, लालाराम गुर्जर, फहाद खान,अनिता जायसवाल, रामजीलाल मीणा, प्रमोद बारेठ सहित सभी अध्यापक उपस्थित थे।