समदड़ी,बामसीन देवलियारी के लोगों ने औरण, गोचर भूमि पर कब्जे के विरोध में सीएस के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

0
50
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

समदड़ी : बालोतरा से प्रेम सोनी की रिपोर्ट

समदड़ी कस्बे सहित क्षेत्र सिलोर, बामसीन,देवलीयारी गांव के लोगों ने औरण, गोचर भूमि को लेकर मुख्य सचिव राजस्थान सरकार के नाम तहसीलदार शैतान सिंह चौहान को ज्ञापन सोपा।   ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत बामसीन के राजस्व गांव देवलीयारी के खसरा संख्या, 53/व 47 अडियारी भाखरी गैर मुमकिन औरण दर्ज हैं, जिस पर पूर्व में सन् 1989 – 90 सघन वृक्षारोपण वन विभाग द्वारा किया गया था, जो सन् 2024,तक पशुओं के लिए चारागाह के रूप में काम आ रही थी। परंतु वर्तमान में खसरा संख्या 47 जो की गैर मुमकिन औरण दर्ज हैं ,उसके पास 02 निजी क्रेशर संचालित हैं, उनको निजी लाभ पहुंचाते हुए उनके पहुंच का मार्ग हेतु वर्तमान रेंज सिवाना के वन अधिकारियों द्वारा उस सघन वृक्षारोपण की कटाई करवा जा रही है ।

निजी लोग कर रहे हैं लकड़ी- कोयले का कारोबार

निजी व्यक्तियों द्वारा कोयले का व्यापार किया गया उसका सारा पैसा वन अधिकारी हड़प  गये ।  वर्तमान में खसरा संख्या 53 गैर मुमकिन औरण मैं ग्राम वासियों का धार्मिक आस्था का सोनगरा मामाजी का मंदिर आया हुआ है ।  उसके चारों ओर जघन वृक्षारोपण था वही वन अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को भ्रमित कर क्रेशर मालिकों को निजी हित पहुंचाते हुए, खसरा संख्या 53/व 47 जो की ओरण है परन्तु खसरा संख्या 53 पर अवेध अतिक्रमण किया गया ।

चारागाह की जमीनों पर लगाई क्रेशर मशीन

खसरा संख्या 47 मैं क्रेशर मालिकों और अधिकारियों सांठ गांठ का आरोप लगाया। पूर्व में भी ग्राम वासियों द्वारा इसकी शिकायत तहसीलदार समदड़ी व उपखंड अधिकारी सिवाना को प्रार्थना पत्र देखकर की थी । उस पर भी किसी प्रकार की कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई । उल्टा ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया ,जो की अवैध है।  क्योंकि राजस्व रैकर्ड में भूमि की किस्म गैर मुमकिन औरण दर्ज होने के कारण उस पर ग्राम पंचायत का हक अधिकार नहीं है । इसी तरह वन अधिकारियों द्वारा निरंतर सिवाना उपखंड क्षेत्र में पूर्व में कई जगह जैसे करमावास मैं भी जहा पर वृक्षारोपण किया गया था । उसको काटवाकर कोयले बनाकर अवैध तरीके से पैसे बटोर कर अपनी जेबें गर्म कर रहे है।   वर्तमान में खसरा संख्या 53 व 47 मैं वन विभाग द्वारा तारबंदी कर कब्जा किया जा रहा है। उसको तत्काल प्रभाव से रुकवाने की कार्यवाही की जाए।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here