- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)। उपखंड क्षेत्र के पलाई स्थित राजकीय उमावि की कक्षा 9 में अध्ययनरत छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया। साइकिल मिलने पर छात्राओं के चेहरे मुस्करा उठे। एसएमसी अध्यक्ष बद्रीलाल रेगर व प्रधानाचार्य गीता मीणा ने 37 बालिकाओं को निशुल्क साइकिलों का वितरण किया। प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक जगदीश प्रसाद ने बताया कि छात्राएं साईकिले पाकर ख़ुशी से झूम उठी , बालिकाओं कों साईकिल मिलने पर आने जाने में राहत मिलेगी| वर्ष 2024-25 में कक्षा 9 में पड़ने वाली 37 बालिकाओं कों साईकिलें वितरित की गई | इस अवसर प्रधानाचार्य गीता मीणा, व्याख्याता ब्रजेश सिंह, मस्तराम मीणा, प्रधान मीणा, शा. शि. धर्मराज मीणा, जगदीश प्रसाद सहित स्कूल स्टॉफ व छात्राए उपस्थित थे।
- Advertisement -