लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
सजी झांकी,बही भजनों की गंगा
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
यहां शहर के सवाई माधोपुर रोड स्थित मैरिज गार्डन में गुरुवार रात्रि को सांवरिया सेठ भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें राजसमंद से आए प्रसिद्ध गायक कलाकार नरेश प्रजापत, दूनी से आए गौतम शर्मा, देई से आए सुनील गौतम ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतिया दी। देवली से आए कलाकारों ने सांवरिया सेठ का मनभावन दरबार सजाया । आयोजन कर्ताओ ने विधिवत रूप से बाबा की पूजा अर्चना कर छप्पन भोग लगाया। इसके बाद भजन संध्या की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। फिर कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा काम, कीर्तन की है रात, सुनरे सांवरा मण्डफिया वाला, राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी आदि भजनों की प्रस्तुतिया दी।
भजन संध्या में महिला पुरुष भक्त भावविभोर होकर झूम उठे। भजन संध्या में देई, नैनवा, दूनी, अलीगढ़, बरवाड़ा, लाखेरी, इंदरगढ़ सहित आसपास के सैकड़ो गांव के श्याम प्रेमियों व भक्तो ने भाग लिया। आयोजन कर्ताओ द्वारा बाहर से पधारे कलाकारों का फूल माला व साफा,एवं दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया । भजन संध्या में देर रात तक भजनों की गंगा बहती रही। सांवरिया सेठ की आरती के साथ भजन संध्या का समापन हुआ। इस दौरान प्रवीण गौतम, अरुण गौतम, शंकर लाल ठाडा, रवि शंकर शर्मा, मदन आकड, बालकिशन शर्मा, गोपाल शर्मा, राजेश ठाडा, रमेश जांगिड़, जगदीश साहू, धर्मेंद्र मित्तल, कमल शर्मा, नरेश गुर्जर, सत्यनारायण शर्मा, देवकीनंदन शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्याम भक्त उपस्थित थे।