रोटी के लिए घर से निकले, रोड़ी के नीचे दबने से मरे!

0
65
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
राजसमंद गौतम शर्मा की रिपोर्ट

तेज रफ्तार से हुआ हादसा

उमटी उमराया मार्ग पर क्रेजी से भरा ट्रेक्टर ट्रॉली पलटने से 2मजदूरों की मौत 

राजसमंद । जिले के केलवा से बड़ी खबर सामने आई है जहां एक ट्रैक्टर पलटने से चालक समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की  चालक और उसके साथी की ट्रैक्टर के नीचे दबने से हुई मौत हो गई। ये दर्दनाक हादसा उमठी से उमराया मार्ग पर हुआ है।
मार्बल पत्थर ले जा रहा ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलटा

यहां तेज रफ्तार ट्रेक्टर ही ट्रैक्टर चालक और उसके साथी मजदूर की मौत का कारण बन गया। तेज रफ्तार ट्रैक्टर को काबू नहीं कर सके और ट्रैैक्टर पलट गया, जिससे उसमें भरी मार्बल की गिट्टियां जिसे रोड़ी भी कहते हैं सारी की सारी ड्राइवर और मजदूर पर गिर गई जिन्हें उठने का मौका भी नहीं मिला।

हादसे के बाद लोग दौड़कर गए और ड्राइवर और मजदूर को बचाने के लिए रोड़ी हटाने की कोशिश की, जब पार नहीं पड़ी तो जेसीबी को बुलाया गया जेसीबी की सहायता से रोड़ी के नीचे दोनों को निकाला जा सका है लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। इस दौरान पुलिस वाले भी मौके पर पहुंच गए।   शवो बाहर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, पुलिस हादसे को लेकर पूरी तरह से जांच में जुटी हुई है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here