पुलिस थाना निरीक्षक सुरेश कुमार चौधरी एवं मय टीम के द्वारा नाकाबंदी कर बिना हेलमेट से चलने वाले, तेज गति से चलने बालों को सड़क सुरक्षा नियमों की दी जानकारी
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
अब्दुल सलाम गैसावत की रिपोर्ट
मकराना। -राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत मकराना में गुरुवार को बाईपास तिराहे पर पुलिस थाना निरीक्षक सुरेश कुमार चौधरी एवं मय टीम के द्वारा नाकाबंदी कर बिना हेलमेट से चलने वाले, तेज गति से चलने वाले, बिना नंबर प्लेट की गाड़ी चलाने वाले, बिना इंश्योरेंस की गाड़ीयों की जांच की गई एवं इन पर कार्रवाई की गई! इसी तरह यह राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह पूरा 1 महीने तक चलेगा।
मकराना शहर में गुरूवार सडक़ सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस कार्रवाई में अनेक वाहन चालक हत्थे चढ़ गए जिनमें दुपहिया वाहन चालकों की तादाद ज्यादा थी। वाहनों की जांच पड़ताल के दौरान कागजात के अभाव में तीन वाहन सीज किए जाने की कार्रवाही की गई। साथ ही इन वाहन चालकों के स्वामियों एवं चालकों के द्वारा दस्तावेज पेश किये जाने के बाद वाहनों को छोडा गया। थानाधिकारी सुरेश कुमार चौधरी ने बताया है कि डीडवाना कुचामन जिले के निर्देश अनुसार सडक़ सुरक्षा सप्ताह के तहत उनके ही नेतृत्व में सुबह दस बजे से सडक़ सुरक्षा सप्ताह शुरू किया गया। लोगो को यातायात नियमों की जानकारी देने के लिये पुलिस की टीमों का गठन किया गया है। जिसके साथ ही उक्त टीमों ने कार्यवाही करते हुए अलग अलग स्थानों पर वाहनों की जांच की। मकराना शहर के बाईपास तिराह पर पुलिस कर्मियों ने थाना अधिकारी की मौजूदगी में नाकेबंदी कर वाहनों को रोकने व उनसे कागजात के बारे में पूछने का सिलसिला शुरू हुआ एवं मात्र आधे घंटे में ही वहां पर नियमों की अवहेलना करने के आरोप में रोके गए वाहनों की तादाद दर्जनों में पहुंच गई। उधर रोके गए वाहनों को छुड़वाने के लिए पुलिस कर्मियों के पास सिफारिशी फोन आने शुरू हो गए। थानाधिकारी चौधरी के सख्त निर्देशों के कारण अधीनस्थ पुलिस कर्मियों की कृपा दृष्टि दोषी वाहन चालकों पर नहीं बन पाई। इसके अलावा कई अन्य दुपहिया वाहन चालकों ने दूसरों मार्गो का रूख करते है वे पतली गलियों के मध्य होकर ही गंतव्य तक पहुंचे। आज शाम तक अभियान के प्रथम दिन सैकडों वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई तथा 24 वाहनों के चालान भी काटे गये और इनसे 4 हजार 600 रूपये का जुर्माना भी वसूल किया गया। इसके अलावा अनेक वाहन चालकों को भविष्य में नियमों का पालन करने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया। इसी प्रकार मकराना थाना के हैडकांस्टेबल राजेन्द्रसिंह, रोहिताश, राज कुमार, चेनाराम, कास्टेबल बीरवाल, महिला कांस्टेबल बीमलादेवी, रेखादेवी सहित अन्य कर्मियों ने दिनभर वाहन चालकों को रोककर उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की सीख दी। इसके अलावा बिना नंबरी वाहनों के नंबर लिखवाने, वाहनों की हैडलाईट आधी काली करवाने, वाहन का इंश्योरेंस पूर्ण रखने सहित अन्य जरूरी बातें वाहन चालकों को बताई गई।