- Advertisement -
लोक टूडे न्यूज नेटवर्क
सलुम्बर सेमारी(बीएल जोशी)। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा सेमारी में जिला पर्यवेक्षक हीरालाल जी कलाल के सानिध्य में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता उपशाखा अध्यक्ष पंकज कलाल ने कि व मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष अंबालाल खटीक ने की बैठक का मुख्य विषय नव वर्ष प्रतिपदा पर्व को धूमधाम से मनाना, सामाजिक समरसता दिवस के रूप में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती को मनाना, नवीन शैक्षणिक सत्र में सदस्यता अभियान की रूपरेखा तैयार करना तथा मेरा विद्यालय मेरा तीर्थ विषय पर चुनिंदा विद्यालयों का चयन करना। बैठक में मुख्य विषय पर वेलचंद कलाल ने उद्बोधन प्रदान किया साथ ही इस बैठक में किशन लाल खटीक, हसमुख कलाल, विनोद रेबारी, केशव लाल रेबारी, गजेंद्र प्रसाद वैष्णव, उपशाखा मंत्री लक्षमण लाल मीणा उपस्थित रहे।
- Advertisement -