Home latest राजस्थान दिवस साप्ताहिक समारोह: मुख्यमंत्री युवा और रोजगार उत्सव आयोजित

राजस्थान दिवस साप्ताहिक समारोह: मुख्यमंत्री युवा और रोजगार उत्सव आयोजित

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जिले के 225 युवाओं को मिले सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र
विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर । राजस्थान दिवस साप्ताहिक समारोह की श्रृंखला में शनिवार को पांचवें दिन मुख्यमंत्री रोजगार और युवा उत्सव का राज्य स्तरीय समारोह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता तथा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के मुख्य आतिथ्य में कोटा में हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 7800 युवाओं को सरकारी सेवाओं में चयन के उपरांत नियुक्ति पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम का जिला स्तर पर सीधा प्रसारण रवींद्र रंगमंच पर किया गया।

इस दौरान विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष राम गोपाल सुथार, शिव के पूर्व विधायक जालम सिंह रावलोत, डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जसवंत सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) रामावतार कुमावत, अशोक कुमार बोबरवाल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के उप निदेशक डॉ राहुल हर्ष सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि और विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान जिले के नव चयनित 225 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इनमें फार्मासिस्ट, नर्सिंग अधिकारी, पुलिस कांस्टेबल, महिला सुपरवाइजर, व छात्रावास अधीक्षक पद पर नव चयनित कर्मचारी शामिल रहे।

इससे पूर्व सभी नवनियुक्त कार्मिकों का पंजीकरण करते हुए उन्हें मुख्यमंत्री के संदेश युक्त वेलकम किट प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित और मालकोश आचार्य ने किया।इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, डॉ अनुराधा सक्सेना, एलडी पवार, सुभाष बिश्नोई, हरि शंकर आचार्य, डॉ राजेश कुमार गुप्ता, डॉ चंद्रशेखर मोदी, डॉ. लोकेश गुप्ता, डॉ. नवल गुप्ता, डॉ.रमेश गुप्ता, डॉ. अनिल वर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रवण वर्मा, भानु प्रताप सिंह, राकेश गोदारा सहित चिकित्सा विभाग के अन्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version