Home crime पुलिसकर्मी ने देवदूत बनकर बचाई युवक की जान , बेहोशी की हालत...

पुलिसकर्मी ने देवदूत बनकर बचाई युवक की जान , बेहोशी की हालत में निकला युवक को तालाब से बाहर

0

लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क

अजमेर,नसीराबाद। (जितेंद्र बालोत) ।खबर अजमेर जिले के नसीराबाद से है जहां ग्रह क्लेश के चलते एक युवक आत्महत्या करने के लिए रोटरी क्लब चौराहा स्थित लाल डिग्गी में छलांग कर डिग्गी तालाब मे कूद गया। युवक के तालाब में कूदते ही लोगों भीड लग गयी। जहां उक्त मार्ग से गुजर रहै सदर थाना आसूचना अधिकारी जतन चौधरी वहां से गुजर रहे थे, लोगों की भीड़ देखकर सदर थाना पुलिस कर्मी जतन चौधरी वहां रुक गए। और लोगों से पूछा तो लोगों ने कहा कि, एक युवक तालाब में कूद गया है इतना सुनकर जतन चौधरी ने देवदूत बनकर समय रहते बिना कुछ सोचे समझे तालाब में छलांग लगाकर युवक को बेहोशी की हालत में तालाब से शकुशल बाहर निकाल कर नसीराबाद के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने आत्महत्या का प्रयास करने तालाब में कूदे बेहोश युवक का उपचार प्रारंभ किया उपचार के बाद युवक की हालत मैं सुधार आने के बाद युवक को अस्पताल से छुट्टी दे दी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version