सेमारी की सरपंच बनी पार्वती देवी मीणा

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क सेमारी-सलुम्बर(बीएल जोशी)

सेमारी की सरपंच बनी पार्वती देवी मीणा
वार्ड मेम्बर सहित ग्रामीणों ने दी बधाई

सलूंबर जिले के सेमारी मे शांता देवी मीणा के सलूम्बर विधानसभा के विधायक बन जाने से रिक्त हुए ग्राम पंचायत सेमारी के सरपंच पद के लिए सभी वार्ड मेंबर की उपस्थित में पार्वती देवी मीणा एवं कांता देवी मीणा के बीच चुनावी प्रक्रिया मे कुल 13 वार्ड मेंबर द्वारा मतदान किया गया, जिसमें पार्वती देवी मीणा को 11 वोट मिले तथा कांता देवी मीणा को 1 वोट मिला,एवम 1 वोट खारिज हुआ,इससे पार्वती देवी मीणा को सरपंच के लिए चुना गया।,मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद उदयपुर एवं विकास अधिकारी पं. स. सेमारी के निर्देशों की पालना में आज ग्राम पंचायत सेमारी की पंचायत बैठक उप सरपंच अरविन्द सिंह शक्तावत की अध्यक्षता मे आयोजित की गई, जिसमे वार्ड पंच राजेंद्र कलाल,मोहन रेबारी, प्रकाश जोशी, रतनलाल मेहता, प्रकाश मेघवाल,भेरूलाल मीणा,तारा देवी जैन, खुशबु कुंवर, रेखा कुंवर,रेखा दर्जी, पार्वती देवी मीणा एवं कांता देवी मीणा उपस्थित रहे l

बैठक की कार्यवाही अतिरिक्त विकास अधिकारी रामलाल गाडरी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी बाबूलाल मीणा, ग्राम विकास अधिकारी शंकर कुम्हार,वरिष्ठ सहायक शंकर लाल पटेल द्वारा सम्पादित कराई गई,नव निर्वाचित सरपंच पार्वती देवी को वार्डपंचों द्वारा माल्यार्पण कर बधाई देते हुए शुभकामनाये दी,तथा सेमारी में सरपंच का रिक्त पद भर जाने की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने भी सोशल मीडिया पर सरपंच को बधाईयां दी।

 

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here