लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
पीसांगन के रामपुरा डाबला व भटसुरी में शिविर संपन्न…..
ओमप्रकाश चौधरी
पीसांगन,अजमेर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार उपखंड क्षेत्र में भी रामपुरा डाबला व भटसुरी से पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े का श्रीगणेश हुआ। इस दौरान सवेरे साढ़े 9 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक ग्राम पंचायत मुख्यालयों के अटल सेवा केंद्रों पर प्रशासक सीमा चौधरी व सीता गुर्जर की अध्यक्षता व शिविर प्रभारी संतोष मोलपुरिया व अमराराम चौधरी के सानिध्य में लगे शिविरो में 16 विभागों के द्वारा 63 गतिविधियां की गई। उपखंड अधिकारी राजीव बड़गूजर ने बताया कि इस दौरान रामपुरा डाबला में आहूत शिविर का उनके अलावा,उपायुक्त,एडीए,अजमेर प्रवीण कुमार,तहसीलदार भागीरथ चौधरी व विकास अधिकारी सोहनलाल डारा के द्वारा भी अवलोकन कर विभागवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए। शिविर में मौजूद लाभार्थियों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड,निःशुल्क बीज आदि वितरित किए गए।
इस दौरान शिविर प्रभारी संतोष मोलपुरिया,प्रशासक सीमा चौधरी,बीसीएमओ घनश्याम मोयल,सहायक अभियंता शंकरलाल लांबा,शिवलाल,पंकज कुमार,सहायक कृषि अधिकारी महेंद्र कुमार चौधरी,चिकित्साधिकारी हेमंत टांक समेत अधिकारी,कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।