Home latest पहलगाम के शहीदों को झंडा गार्डन में श्रद्धांजलि अर्पित

पहलगाम के शहीदों को झंडा गार्डन में श्रद्धांजलि अर्पित

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

नवीन कुमावत
किशनगढ़ रेनवाल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को झण्डा गार्डन में स्थानीय नागरिकों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तहसीलदार कोमल यादव ने कहा कि इस हृदयविदारक घटना ने सम्पूर्ण देश को झकझोर दिया है । निर्दोषों को निशाना बनाना कायरता की पराकाष्ठा है। नगर पालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल ने कहा कि यह अमानवीय कृत्य घोर निंदनीय है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें, और शोक संतप्त परिजनों को यह असीम पीड़ा सहन करने की शक्ति दें। इसके बाद सैनिक वेलफेयर सोसायटी की ओर से प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार कोमल यादव को एक ज्ञापन सौंपा गया।जिसमें आतंकवादियों को समूल नष्ट करने की मांग की गई।
इस दौरान कार्यक्रम संयोजक मोहम्मद तैय्यब निर्वाण, बजरंगबली मनोहर ,मोतीलाल उज्जैनिया, नवोदयन रामकुमार , विनोद वर्मा रलावता , सलाउद्दीन कायमखानी और अशोक असावा ने श्रद्धांजलि सभा में अपने शब्दों के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर तहसीलदार कोमल यादव, नगर पालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल, बजरंगबली मनोहर, नवोदयन रामकुमार , ओम प्रकाश मुंडोतिया, रामनिवास खटनावलिया , सैनिक वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह राठौड़, मोतीलाल उज्जैनिया, विनोद वर्मा रलावता, सैनिक वेलफेयर सोसायटी के महासचिव सलाउद्दीन कायमखानी, मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष भंवर चौधरी, पवन सैन, रामनारायण शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक असावा, डॉ वाहिद अली कुरैशी, बनवारी प्रजापत, मुस्लिम महासमभा अध्यक्ष नवाब अली, भंवरलाल सांभरिया, विष्णु मनोहर , राजेश खांडेकर, मुकेश उज्जैनिया, राजेंद्र बोकोलिया, नरेंद्र गर्वा, अशोक यादव, श्याम सुंदर मेहरड़ा, कैप्टन रतन सिंह नाथावत, नंदाराम काजला, मोहनलाल सेपट, मालीराम सेपट, नारायण लाल प्रजापत, सुनील पारीक, पियूष खटनावलिया, अध्यापक नंदकिशोर गढ़वाल ,याकूब अली, इमरान लीलगर, शिक्षक जितेंद्र वर्मा, रमेश जाट, विष्णु जाखोटिया, नरेंद्र गुर्जर , बाबूदीन और फूल मोहम्मद पंवार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version