- Advertisement -
करौली । संवाददाता नवीन शर्मा
मासलपुर
लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क
करौली पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमान राम की निर्देशन में मासलपुर थाना अधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि गस्त के दौरान मासलपुर करौली रोड 33 केवी जीएसएस के पास करनसिंह पुत्र श्यामलाल उम्र 45 जाति मीणा निवासी बड़ापुरा को गिरफ्तार किया आरोपी के पास से 5.48 ग्राम अवैध स्मैक तथा महाराज सिंह पुत्र भंवर सिंह उम्र 37 साल जाती मीणा निवासी बड़ापुरा की कब्जे से 5.30 ग्राम अवैध स्मैक जप्त की गई तथा कुल 10.78 ग्राम अवैध स्मैक आरोपियों से जप्त की गई तथा पुलिस थाना अधिकारी द्वारा मामला दर्ज कर स्मैक की खरीद फरोख्त के संबंध में जानकारी की जा रही है
- Advertisement -