लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर। पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरोंसिंह शेखावत की पूण्यतिथि पर आज विद्याधर नगर स्टेडिय स्थित भैरोंसिंह स्मारक पर लाईब्रेरी का लोकार्पण समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक अभिमन्यू सिंह राजवी ने बताया की समारोह शाम 5 बजे आयोजित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला होंगे। कार्यक्र में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ विशिष्ट अथिति होंगे। कार्यक्रम में बीजेपी के स्थानीय कार्यकर्ता, पदाधिकारी, राज्यमंत्रिमंडल के सदस्य और स्वर्गीय शेखावत साहब के फालोवर्स मौजूद रहेंगे। सभी लोग लाईब्रेरी के लोकार्पण समारोह के दौरान बाबोसा को श्रद्दाजंलि भी देंगे। लाइब्रेरी में स्वर्गीय शेखावत साहब समस्त पुस्तकें उन्हें भेंट स्वरुप मिली किताबे सबके पढ़ने के लिए उपलब्ध रहेगी।