नमोकार मंत्र विश्वशांति का प्रतीक

0
49
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
उपखंड क्षेत्र में समूचे बुधवार को पोरवाल जैन समाज के लोगों द्वारा गुरुवार को मनाई जाने वाली महावीर जयंती को लेकर णमोकार मन्त्रों का जाप किया गया । बुधवार को क्षेत्र के अलीगढ़ में गोपाल नगर उख़लाना रोड स्थित नवनिर्मित पोरवाल जैन स्थानक भवन परिसर में जीवों फाउंडेशन के तत्वावधान में विश्व नमोकार महा मंत्र जाप किया गया । आयोजन विश्व जगत में शांति सदभावना संदेश के रूप में किया गया ।

जो कि आज के दिन संपूर्ण विश्व में एक ही समय आयोजित किया गया । कार्यक्रम में समस्त जैन समाज के श्रावक श्राविकाओं ने हर्ष एवं उत्साह से भाग लेकर नमोकार महामंत्र का जाप किया। कार्यक्रम के बाद संघ द्वारा उपस्थित श्रद्धालुओं को अल्पाहार कराया गया । आयोजित नमोकार महामंत्र कार्यक्रम गोपाल नगर उख़लाना रोड स्थित श्री वर्धमान स्थानक वासी श्रावक संघ के सभी सदस्यों एवं समाज के लोगों ने मनाया l इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष जम्बू कुमार जैन मेडिकल, उपाध्यक्ष लड्डूलाल जैन बिलोता, मंत्री राजेन्द्र कुमार जैन पाटोली,उपमंत्री हनुमान प्रसाद जैन समिधि ,महेंद्र बजाज,पिंकी जैन,अरुणा जैन,मोनिका जैन,रेखा जैन,नेहा जैन,निशा जैन सहित काफी संख्या में पोरवाल जैन समाज के लोग मौजूद थे ।क्षेत्र के सभी छोटे बड़े गांव कस्बो में पोरवाल समाज के लोगों भी णमोकार मन्त्रों के सामुहिक जाप करने के समाचार प्राप्त हुए हैं ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here