मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीकर में की जनसुनवाई

0
46
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

सीकर/जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शेखावाटी क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन शनिवार सायं को सीकर पहुंचते ही सर्किट हाउस परिसर में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने आमजन की परिवेदनाओं को आत्मीयता से सुना और कई परिवेदनाओं के मौके पर ही निस्तारण के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई में स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग और सार्वजनिक निर्माण विभाग से संबंधित परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान लोगों ने सीकर के विकास की बजट घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार भी जताया।

इस अवसर पर नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा, सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर, विधायक सुभाष मील सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here