मनीष पारीक-नावां सिटी से
5 जनवरी को स्टेशन नाड़ा बालाजी मंदिर नावां के प्रांगण में होगा आयोजन
नावां सिटी। उपखण्ड मुख्यालय पर मेघवाल समाज प्रतिभा सम्मान समारोह का ब्लॉक स्तरीय आयोजन किया जा रहा है। तहसील अध्यक्ष गोपाल गांधी ने बताया कि 5 जनवरी रविवार को श्रीश्री108 श्री ओमदास महाराज पीठाधीश्वर अखिल भारतीय सांगलिया धूणी के पावन सानिध्य में मेघवाल समाज प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित होगा। यह आयोजन मुख्यालय के स्टेशन नाड़ा बालाजी मंदिर में रविवार सुबह 10 बजे से शुरू होगा। आयोजन के मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रविप्रकाश मेहरड़ा होगें। प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए आवेदन 31 दिसम्बर तक प्राप्त कर लिए है। प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान 500 से अधिक प्रतिभाओ को सम्मानित किया जाएगा । समारोह में मुख्य रूप से सत्र 2023-24 में कक्षा 10-12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त छात्र-छात्राएं शामिल है। इसके साथ ही यूजी-पीजी में 70 प्रतिशत से अधिक अंक तथा खेलकूद,संगीत या अन्य राज्य-राष्ट्रीय स्तर तक खेलने वाली प्रतिभाएं सम्मानित होगी। गांधी ने बताया कि सम्मान समारोह में नवनियुक्त अधिकारी, कर्मचारी, सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारी भी सम्मानित किए जाएंगे। वहीं छात्र-छात्राओ को उनके माता-पिता के साथ सम्मानित किया जाएगा। मेघवाल समाज प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर तहसील स्तरीय टीम ने निमत्रंण देने के साथ ही तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।