Home latest मंत्री जोराराम कुमावत ने ली पशुपालन विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों की...

मंत्री जोराराम कुमावत ने ली पशुपालन विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक

0

 

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

भीलवाड़ा,(विनोद सेन)। पशुपालन, डेयरी गोपालन एंव देवस्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत ने भीलवाडा प्रवास पर सर्किट हाउस में पशुपालन विभाग के अधिकारियों की समीक्षात्मक मीटिंग ली।

 कुमावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए की जिले में संचालित मोबाईल वेटरनरी यूनिट के लिए कॉल सेंटर के नंबर “1962“ का प्रचार प्रसार प्रभावी होना चाहिए और मोबाईल वेटरनरी यूनिट की सुविधाएं, दूरस्थ गांवों के पशुपालकों को मिलनी चाहिए, जहां विभागीय संस्थाएं नहीं हैं या फिर पशु चिकित्सक या पशुधन सहायक के रिक्त पद हैं।

कार्यवाहक संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग डा. दिनेश खोईवाल ने मोबाईल वेटेरोनेरी यूनिट का उपयोग को लेकर आश्वस्त किया और कहा कि जहा कोई समस्या है, वहां मोनीटरिंग करके सुधार किया जाएगा। समस्त ग्राम पंचायतों मे फ्लेक्स लगा कर या दीवार लेखन से बीमार पशुओं का मुफ़्त मे इलाज, काल करे 1962 पर स्लोगन लिखवाकर पशुपालकों तक मोबाईल वेटेरीनेरी यूनिट की सुविधाओं के बारे में बताया जाएगा। इसके साथ ही पशु आश्रय स्थल और नंदी शाला की निविदा संबंधी समस्त प्रक्रिया भी जल्द पूर्ण कर ली जायेगी।

बैठक में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी गजेन्द्र सिंह चारण, और कृष्ण गोपाल शर्मा भी उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version