मनोज माथुर फाउंडेशन की ओर से मनोज माथुर मीडिया अवार्डस कल, पिंक सिटी प्रेस क्लब में

0
79
- Advertisement -

 

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर। रिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय मनोज माथुर की स्मृति में मनोज माथुर फाउंडेशन की ओर से मनोज माथुर  मीडिया अवार्डस का आयोजन 16 मई को पिंक सिटी प्रेस क्लब नारायण सिंह सर्किल जयपुर में सवेरे 11:00 बजे  आयोजित किया जाएगा । मनोज माथुर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट सुलक्षणा माथुर ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी होंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार ओम सैनी होंगे । इस मौके पर पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और निडर रिपोर्टिंग की भावनाओं का सम्मान करते हुए प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और डिजिटल मीडिया के  पत्रकारों को मनोज माथुर एक्सीलेंसी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में  पत्रकार, परिजन  और मित्र मंडली के साथी उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम निष्पक्ष, निडर और उत्कृष्ट पत्रकारिता को प्रोत्साहित करने के लिए मनोज माथुर की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here