मजबूरी ऐसी की घायल वृद्दा को सब्जी के ठेले पर ले गए अस्पताल, मौत!

0
331
- Advertisement -

 

राजाखेड़ा में मकान का अचानक भरभराकर गिरा छज्जा,मलबे में दबी बुजुर्ग महिला हुई दर्दनाक मौत

मजबूरी ऐसी की घायल अवस्था में वृद्दा शजीरन को परिजन सब्जी बेचने वाले ठेले पर डालकर डिस्पेंसरी ले गए

डॅाक्टरों ने जांच कर मृत घोषित किया, मौत ने व्यवस्था पर भी किया प्रहार!

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

मुनेश धाकरे की रिपोर्ट

धौलपुर । जिले के राजाखेड़ा कस्बे के मनिहार गली में सोमवार सुबह एक मकान का छज्जा अचानक भरभरा कर गिर गया। इस घटना में मकान के नीचे चबूतरी पर बैठी 75 वर्षीय वृ्द्दा  मलबे के नीचे दब गई। मलबा गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े जिन्होंने महिला को मलबे में से खींचकर बाहर निकाला। गम्भीर रूप से घायल महिला को उसके परिजन हाथठेला पर रखकर राजाखेड़ा के शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा कर्मियों ने महिला का स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया।वृद्दा की मौत ने व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा किया है।

एबुंलेंस को फोन नहीं किया, या पहुंची नहीं?

सबसे बड़ा सवाल ये है की एक वृद्दा घर के बाहर ही चबूतरे पर बैठे  हुए अचानक छत का छज्जा गिरने से घायल हो जाती है आस- पड़ौसी दौड़कर भी आते है, वृद्दा के परिजन , भी आते है। लेकिन गरीबी और बेबसी ऐसी है की न तो किसी ने एबुंलेंस को फोन करना उचित समझा क्योंकि गांवों में एबूंलेंस देरी से आती है… लेकिन न खुद के पास इतना पैसा था की कोई ऑटो या कार से जल्दी घायल बुर्जूग महिला को अस्पताल पहुंचाया जा सका और तो और पड़ौसियों में भी किसी ने ये पहल नहीं की घायल बुजूर्ग महिला को जल्दी अस्पताल पहुंचाने में कैसे मदद की जाए। आखिर में सब्जी बेचने वाले ठेले पर डालकर ही बुजूर्ग महिला को पास की सरकारी डिस्पेंसरी ले जाया गया। जहां डॅाक्टर ने जांच कर वृद्दा को मृत घोषित कर दिया। यहां सवाल ये उठता है  एक बुजूर्ग महिला को जल्दी अस्पताल पहुंचाने में परिजनों ने भी जल्दबाजी नहीं दिखाई। कहीं न कहीं तो उनकी मजबूरी, बेबसी या लाचारी रही होगी वरना तो कौन अपने बुजूर्गों को तड़पता देखता है। लेकिन इस तस्वीर ने साफ कर दिया की भले ही हम कितने ही दावे करे अभी हालात बदले नहीं है । ठेले के आसपास बाइकें खड़ी है जिससे लगता है लोगों के पास दुपहिया वाहन थे कोई ऑटो या कार भी होगी जिससे समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सकता था। लेकिन गरीब की मदद कौन करता है।

ये है पुरा मामला

जानकारी के अनुसार राजाखेड़ा कस्बे के वार्ड नंबर 16 मनिहार गली में सोमवार सुबह 7 बजे एक मकान का छज्जा अचानक भरभरा कर गिर गया। इस घटना में मकान के छज्जे के नीचे अपनी चबूतरी पर बैठी 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला शजीरन ईंट-पत्थरों के नीचे दब गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में परिजन और स्थानीय लोग महिला को सब्जी के ठेले पर लेटाकर राजाखेड़ा के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन थोड़ी जल्दी करते तो किसी अन्य साधन के माध्यम से भी उसे अस्पताल ले जा सकते थे। लेकिन कहीं न कहीं परिजनों की लापरवाही भी रही।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here