महिला आईटीआई में संस्थान प्रबन्धन समिति की बैठक आयोजित

0
56
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

भीलवाड़ा, (विनोद सेन)। राजकीय महिला आईटीआई में बुधवार को संस्थान प्रबन्धन समिति की बैठक एन.के.जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

सदस्य सचिव आशा दुबे ने बताया कि महिला आईटीआई के चहुंमुखी विकास के लिए सस्थान हित में विभिन्न निर्णय लिये गय

महिला आईटीआई में पूर्व में स्वीकृत आइटीई एंड एसएम व्यवसाय के स्थान पर बैंकिंग फायनेन्स सर्विस एण्ड इन्श्योरेन्स नया व्यवसाय स्वीकृत कराने हेतु निदेशालय जोधपुर को प्रस्ताव भिजवाने, प्रत्येक तिमाही में आईएमसी की एक मिटिंग आवश्यक रूप से आयोजित करने, संस्थान में प्रशिक्षणार्थियों की संख्या को देखते हुए पेयजल की सुचारू व्यवस्था हेतु भवन की प्रथम तल पर एक आर०ओ० एवं वाटर कूलर आईएमसी फण्ड से लगवाने का निर्णय लिया गया ।

दुबे ने यह भी बताया कि संस्थान में मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अन्तर्गत एसीवीटी में संचालित इलेक्ट्रीशियन व्यवसाय हतु सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से नवीन कार्यशाला के निर्माण का कार्य भी प्रारम्भ हो गया है। बैठक में राजकुमार बम्ब व श्याम कुमार डाड उपस्थित थे ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here