लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर,। (आर एन सांवरिया)
महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा जी एक भारतीय आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी और मुंडा जनजाति के लोक नायक थे। उन्होंने ब्रिटिश राज के दौरान 19वीं शताब्दी के अंत में बंगाल प्रेसीडेंसी में हुए एक आदिवासी धार्मिक सहस्राब्दी आंदोलन का नेतृत्व किया, जिससे वह भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति बने। उन्हें भगवान बिरसा मुंडा भी कहा जाता है । बिरसा मुंडा के पौत्र बुद्धराम मुंडा जयपुर में दो दिन के प्रवास पर थे । झारखंड से उनके साथ ग्रांड मास्टर अभयकरण भी थे ।
आर्यसमाज ने किया सम्मान-
इस अवसर पर आर्यसमाज आदर्शनगर के कार्यकारी प्रधान रवि नैय्यर ने माला व मंत्र पट्टिका पहनाकर बुद्धराम मुंडा का स्वागत किया तथा कहा कि हम भगवान बिरसा मुंडा के वंशजों को भी देवतास्वरूप ही मानते हैं ।
देश व संस्कृति के लिए न्यौछावर हुए थे बिरसा मुंडा-
आर्यसमाज आदर्शनगर में मुंडा के स्वागत में आयोजित विशेष यज्ञ के अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ. मोक्षराज ने कहा कि अपने वनवासी भाई-बहिनों को सनातन धर्म की अमृत बेल से जोड़े रखने के लिए जिन्होंने प्रचंड पुरुषार्थ किया तथा जो कुटिल अंग्रेजों की ग़ुलामी से मुक्ति पाने के लिए लड़ते रहे, ऐसे महान बलिदानी क्रांतिकारी भगवान बिरसा मुंडा प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं । वे देश व संस्कृति के सच्चे रक्षक थे।
अमेरिका स्थित भारतीय राजदूतावास वॉशिंगटन डीसी में प्रथम सांस्कृतिक राजनयिक रहे डॉ. मोक्षराज ने यह भी कहा कि बिरसा मुंडा केवल जनजातीय वर्ग के ही लोकनायक नहीं हैं बल्कि वे हमारे सम्पूर्ण देश के लिए पूजनीय हैं । विश्व की विभिन्न उन जातियों के लिए भी वे प्रेरणास्रोत हैं जो छल-कपट व लालच में फँसकर अपना मूल धर्म व संस्कृति छोड़कर सदैव के लिए चालाक अंग्रेजों के गुलाम बन गये ।
मंत्र पाठ के साथ भोजन व पैर धोकर किया सत्कार-
डॉ. मोक्षराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित तथा राजस्थान में पहली बार पधारे बुद्धराम मुंडा के पैर धोकर उनका परंपरागत ढंग से स्वागत-सत्कार किया तथा मंत्र पाठ के साथ उन्हें सात्विक भोजन परोसा ।
जयपुर में कई परिवारों से मिले –
जयपुर में दो दिवसीय प्रवास के समय वे रवि नैय्यर, आर्य देवेन्द्र त्यागी और एडवोकेट सुधीर कुमार तिवारी के आवास पर भी पहुँचे व अन्नग्रहण किया। उनका स्वभाव व परिधान अत्यंत सादगीपूर्ण था। वे बुधवार दोपहर दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गए ।