लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
“जनम जनम का साथ है”..संगीत कार्यक्रम कल
जयपुर, ( नवीन कुमावत )। प्रसिद्ध गायक स्व. मोहम्मद रफी की 100वीं जयंती के उपलक्ष में “जनम जनम का साथ है..” संगीत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन जुगल किशोर साधना संस्था की ओर से 15 दिसंबर रविवार को महाराणा प्रताप सभागार में आयोजित होगा।
संस्था के नरेंद्र मेहता ने बताया कि इस कार्यक्रम में “जनम जनम का साथ है हमारा तुम्हारा ” गीत के संगीतकार जुगलकिशोर तिलकराज विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। वहीं मुख्य अतिथि एन एस मेहता होंगे। कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क रहेगा। इसके अलावा संस्था गायक और संस्था संस्थापक कैलाश सोलंकी, धर्मेंद्र उपाध्याय, समीर जैन, जे पी कुमावत, झोटवाड़ा निवासी गायिका बहनें याशिता कुमावत एवं काशी कुमावत, सुधीर शर्मा, प्रीति जोशी, दामोदर तोषनीवाल, अनुज सुखीजा, धीरेंद्र उपाध्याय, दीपक ओझा, प्रो.स्वप्ना जैन, अम्बे माथुर, जी एल पारीक, उर्मिला न्याती,दीपक अरोड़ा, स्नेहा गोयल, अभिषेक माथुर, सुरभि चंदनान्नी, भारत जोशी, प्रज्ञा जैन, ममता वर्मा, निशा शर्मा, संध्या असवाल, बेला माथुर, प्रियंका शर्मा, सूबे सिंह योगी और पूनम शर्मा अपनी गायिकी का जादू चलाएंगे।